उत्तराखण्ड़ वक़्फ बोर्ड तथा आई0सी0आई0सी0आई0 फाउंडेश
News Date : 30-Nov-2023
उत्तराखण्ड़ वक़्फ बोर्ड द्वारा आई0सी0आई0सी0आई0 फाउन्डेशन के सहयोग से युवाओं को रोज़गार दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। उत्तराखण्ड़ वक़्फ बोर्ड द्वारा आई0सी0आई0सी0आई0 फाउंडेशन को 100 युवाओं का बैच मुहैया कराया है, फाउन्डेशन उक्त युवाओं को 72 कार्य दिवसों का एक प्रशिक्षण करवायेगा जिसमें सेलिंग स्किल तथा ऑफिस प्रशासन के गुर से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को फाउन्डेशन विभिन्न संस्थाओं में रोज़गार दिलायेगा।
दिनांक 23.11.2023 को फाउंडेशन के रोज़गार कार्यालय, देहरादून स्थित संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें लगभग 100 युवा/प्रशिक्षु एवं उत्तराखण्ड़ वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शादाब शम्स, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सैयद शिराज़ उस्मान, बोर्ड की सदस्या श्रीमती कहकशां नसीम आई0एफ0एस0, आई.सी.आई.सी.आई. फाउन्डेशन देहरादून के डायरेक्टर श्री अमित सिन्हा आदि उपस्थित रहे ।
उत्तराखण्ड़ वक़्फ बोर्ड के चैयरमैन श्री शादाब शम्स ने कहा कि बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार से जोडने के लिये उत्तराखण्ड वक़्फ बोर्ड ने आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन के साथ करार किया है। फाउंडेशन युवाओं को 72 दिनों का व्यावसायिक प्रशिक्षण देगा, शत-प्रतिशत जॉब गारंटी रहेगी, सभी प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी। प्रशिक्षण के उपरान्त कोशिश की जाएगी कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों से प्रमाण पत्र तथा अप्वाइंटमैन्ट लैटर प्रदान किये जाएंगें। अभी देहरादून से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है शीघ्र ही हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रारम्भ होंगे। माननीय चैयरमैन साहब ने छात्रों से कहा कि आपको एक मौका मिला है, यह मौका आप का जीवन बदलने का अवसर है। इस अवसर का लाभ उठाना है और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना है।